
- रेंज के चार जनपदों में एक सप्ताह तक चलाया गया “ऑपरेशन नकेल”
Meerut : रेंज में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में गत 23 से 30 नवंबर तक एक सप्ताह का विशेष अभियान “ऑपरेशन नकेल” संचालित किया गया था। डीआईजी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराना, सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाना और सुरक्षित यातायात संस्कृति विकसित करना था।
डीआईजी ने बताया कि अभियान के दौरान विशेष रुप से अवैध पार्किंग, अतिक्रमण, बिना-फर्जी रजिस्ट्रेशन के चलने वाले वाहनों, बिना-फर्जी परमिट, परमिट की शर्तों का उल्लघन करने, फर्जी-बिना ड्राईविंग लाइसेन्स के वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, शराब का सेवन, ओवर स्पीडिंग करने, सार्वजनिक स्थानों पर बेतरतीब लम्बी अवधि से खड़े रहने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
रेंज के चारों जनपदों मेरठ, बुलंदशहर, बागपत व हापुड़ में व्यापक यातायात चेकिंग, जागरूकता तथा प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। “ऑपरेशन नकेल” के तहत अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण पर 167 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की कई, जिनमें मेरठ में 42, बुलंदशहर में 42, बागपत में 47, हापुड़ में 36 है। बिना नम्बर प्लेट-फर्जी रजिस्ट्रेशन के चलने वाले वाहनों के विरूद्ध 570 के खिलाफ एक्शन लिया गया, जिनमें मेरठ में 38, बुलंदशहर में 316, बागपत में 114 एवं हापुड़ में 102 है। बिना-फर्जी परमिट एवं परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्व 300 चालान काटे गए। मेरठ–6, बुलंदशहर–33, बागपत–229, हापुड़–32 है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर 959 चालान हुए। मेरठ–480, बुलंदशहर–94, बागपत–229, हापुड़–156 है। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग-शराब का सेवन-ओवर स्पीडिंग पर 325 चालान काटे गए। मेरठ–92, बुलंदशहर–72, बागपत–19, हापुड़–142 है। सार्वजनिक स्थानों पर लम्बे समय तक अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ 2909 चालान हुए। मेरठ–1392, बुलंदशहर–907, बागपत–362 एवं हापुड़ में 248 रहें।
9066 डीएल निरस्तीकरण के लिए भेजी रिपोर्ट
डीआईजी के अनुसार, क्रेन द्वारा हटाए गए अवैध पार्किंग-अतिक्रमण करने वाले 346 लोगों पर कार्रवाई की गई। जनपद मेरठ में 78, बुलंदशहर में 240, हापुड़ में ये संख्या 28 रहीं। इसी तरह यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 195 वाहन सीज किए गए, मेरठ में 18, बुलंदशहर–97, बागपत–28 एवं हापुड़ में 52 रहे। 05 से अधिक चालान लम्बित वाले वाहनों पर भी इस दौरान कार्रवाई की गई और चारों जनपदों द्वारा 9066 डीएल निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट आरटीओ भेजी गई।
व्यस्त इलाकों में अतिक्रमण हटाने की विशेष कार्रवाई
परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों द्वारा शहरों एवं कस्बों के अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में व्यापक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिससे यातायात सुगम बनाया जा सके। नगर और देहात क्षेत्र में स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने के लिए जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा सम्बन्धी संदेश देकर सावधानी बरतने की अपील की गई। यह अभियान आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। यातायात व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जा सके।
नागरिकों को किया गया जागरूक अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, गलत दिशा में वाहन न चलाने, स्कूल ज़ोन में सावधानी, सड़क सुरक्षा मानकों, सार्वजनिक स्थानों पर वाहन अनुशासन, मोबाइल का प्रयोग न करने, नशे में वाहन न चलाने के लिए नागरिकों को जागरूक किया गया और पम्पलेट-घोषणाओं के माध्यम से संदेश प्रसारित किए गए।
डीआईजी ने दिए निर्देश
डीआईजी ने निर्देशित किया है कि “ऑपरेशन नकेल” को समय-समय पर और अधिक प्रभावी रूप से चलाया जाए, विद्यालय क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाले मार्गों एवं हाईवे पर विशेष पुलिसिंग की जाए, नियमों का उल्लंघन करने वालों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए।
अभियान की प्रमुख उपलब्धियां
- परिक्षेत्र के जनपदों में जाम की स्थिति में कमी
- स्कूल/कॉलेज के समय में विशेष गश्त से यातायात सुगमता में सुधार
- नगर-देहात के संवेदनशील मार्गों पर नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाई गई
- जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण एवं मौके पर कार्रवाई
- बाजारों में सुरक्षा एवं यातायात की दोहरी व्यवस्था से व्यापारियों को राहत










