
Tundla, Firozabad : प्रयागराज मंडल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए मण्डल रेल प्रबन्धक रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के नेतृत्व में यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशनों पर बिना टिकट यात्रा एवं अवैध वेंडरों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान उप मुख्य यातायात प्रबंधक टूंडला अमित आनंद के सुपरविजन में टूंडला जंक्शन पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एवं स्टेशन अधीक्षक टूंडला ने टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान के दौरान 10 अनाधिकृत वेंडरों को खाद्य वस्तुओं का विक्रय करते हुए पकड़ा गया। अग्रिम कार्यवाई के लिए पकड़े गए वेंडरो को रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द कर दिया गया। इस अभियान में टूंडला रेलवे स्टेशन पर संचालित खानपान स्टालों पर खानपान व्यवस्थाओं एवं खानपान सामग्री को चेक किया गया। यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में मुख्यता खानपान सामाग्री पर ओवर चार्जिंग एवं अनाधिकृत रूप से खान पान सामग्री विक्रेताओं को पकड़ने पर विशेष जोर दिया गया।
रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं, कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें । केवल अधिकृत एवं आईआरसीटीसी द्वारा अनुमोदित वेंडरों से ही खाद्य सामग्री एवं पेय पदार्थ क्रय करें। किसी भी अवैध विक्रेता की जानकारी तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 या निकटतम रेलवे अधिकारी को दें।










