Kannauj : डीजे पर मनपसंद गाने को लेकर बाराती और जनाती भिड़े

भास्कर ब्यूरो

  • दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट
  • शादी समारोह में मची भगदड़

Gursahaiganj, Kannauj : कोतवाली क्षेत्र के कस्बा सराय प्रयाग में आई बारात में डीजे पर मनपसंद गाना बजाए जाने की बात को लेकर कन्या और वर पक्ष के लोग भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लात घूसा और बेल्ट चली। पहुंची पुलिस ने लाठियां पटक कर लोगों को खदेड़ा और मामले को शांत कराया।

कोतवाली क्षेत्र के कस्बा सराय प्रयाग निवासी रंजीत कुमार की पुत्री करिश्मा की शादी जलालाबाद के गांव तरपुरवा निवासी सुखलाल के पुत्र अमन के साथ तय हुई थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को बारात आई थी। शादी समारोह कस्बा सराय प्रयाग में एक व्यक्ति के निजी हाते में हो रहा था। देर रात करीब 10:00 बजे बारात चढ़ने के बाद जब जय माल हो रही थी तब बरातियों ने डीजे पर अपनी पसंद का गाना बजाने की फरमाइश रखी। उनकी पसंद का गाना बजा ही था कि कन्या पक्ष के लोगों ने अपनी पसंद का गाना बजाने की मांग रख दी। इसको लेकर दोनों पक्षों में तकरार होने लगी। देखते ही देखते मारपीट होने लगी।

दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरों पर लात घूसो और बेल्टों से हमला बोल दिया। जमकर मारपीट हुई लगे पंडाल फट गए और शादी समारोह कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई। किसी ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दे दी। सराय प्रयाग चौकी प्रभारी अवनीश कुमार भी जानकारी पाकर मौके पर पहुंच गए। पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे हैं लोगों को लाठियां पटक कर खदेड़ा और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। काफी देर तक पुलिस वहां मौजूद रही इसके बाद कार्यक्रम शुरू हो सका।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें