
भास्कर ब्यूरो
- एसआईआर फॉर्म अभियान पर ली जमीनी रिपोर्ट
- कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश, समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा
Kannauj : समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का अचानक आगमन हुआ। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर एसआईआर से जुड़ी समस्याओं की जानकारी जुटाई और शिकायतें सुनीं। प्रो. यादव ने आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों पर उच्च अधिकारियों से वार्ता कर त्वरित निस्तारण कराया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर एसआईआर फॉर्म अवश्य भरवाए, ताकि भाजपा सरकार की मंशा के विपरीत सपा समर्थक पढ़े-लिखे मतदाताओं के नुकसान को रोका जा सके। बैठक में जिला अध्यक्ष कलीम खान, वरिष्ठ नेता जयकुमार तिवारी ‘बऊअन’, पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव, कल्याण सिंह दोहरे,हसीब हसन,पी.पी सिंह बघेल सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।










