
Varanasi : काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार अपरान्ह वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री पुलिस लाइन में बने अस्थाई हेलीपैड पर जैसे ही हेलीकॉप्टर से उतरे वहां पहले से मौजूद जनप्रतिनिधियों, भाजपा के पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक अफसरों ने उनकी अगुवानी की।
पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। ‘तमिल करकलाम यानि तमिल सीखें” की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ नमो घाट पर होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि तथा पुडुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।
उद्घाटन समारोह में काशी और तमिलनाडु के पारंपरिक कलाकार एक साथ मंच पर प्रस्तुति देकर विविधतापूर्ण भारतीय संस्कृति का अद्भुत संगम प्रदर्शित करेंगे। समारोह में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर सकते हैं।










