
Basti : नगर पंचायत नगर अपने क्षेत्र के दुर्घटना पीड़ितों का निःशुल्क इलाज कराएगा। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने योजना का उद्घाटन किया। 24 घंटे मिलने वाली इस योजना को पीपीपी मॉडल पर “बस्ती हेल्थ क्लब” के सहयोग से संचालित किया जाएगा। अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि अब पैसे के अभाव में किसी दुर्घटना पीड़ित की जान नहीं जाने पाएगी। नगर पंचायत नगर का निवासी कोई भी दुर्घटना पीड़ित आवश्यकतानुसार इसका लाभ उठा सकता है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के मार्ग दुर्घटना पीड़ित नागरिकों के बस्ती जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचने पर जो भी दवाएं, इंजेक्शन ,जांच आदि वहां उपलब्ध नहीं होगा उसकी व्यवस्था नगर पंचायत करेगी। यह सुविधा पीड़ित के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती रहने तक जारी रहेगी। दवाओं के लिए श्री गोविंद कुमार, मित्रम मेडिकल स्टोर जिला अस्पताल बस्ती गेट न० 01 मोबाइल नंबर 9450570478, 7985077570, श्री अमन गुप्ता अमन मेडिकल स्टोर जिला महिला अस्पताल के सामने मोबाइल नंबर 7985151846, 8543094128 तथा पैथोलॉजी जांच के लिए श्री राकेश शर्मा, शुभ पैथोलॉजी जिला चिकित्सालय बस्ती गेट नंबर 01 के सामने मोबाइल नंबर 9260927883 तथा अन्य जांचों के लिए श्री मुकेश मिश्रा मोबाइल नंबर 7233918210 श्री जटा शंकर तिवारी मोबाइल 7388687028, सुश्री सीता गौड़ मोबाइल नंबर 6391404630 ओझा डायग्नोस्टिक सेंटर निकट जिला अस्पताल कैली रोड बस्ती से संपर्क किया जा सकता है।
नीलम सिंह राना ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग पर अक्सर मार्ग दुर्घटनाएं होती रहती है ऐसे में यह पीड़ितों विशेषकर गरीबों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इसके पहले गरीब मरीजों और जरूरतमंदों के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष विवेकाधीन कोष, गरीब परिवारों में निधन पर निःशुल्क शव वाहन की सुविधा, श्री राम धाम निःशुल्क यात्रा, प्रत्येक माह वृद्ध जन सम्मान, मासिक योग शिविर, हर माह विशेष स्वच्छता अभियान जैसी जनहितकारी योजनाएं संचालित करने वाली नगर देश की पहली नगर पंचायत बन गई है। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि नगर को देश का मॉडल नगर पंचायत बनाने के लिए को जुटना होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा में नगर पंचायत नगर अग्रणी भूमिका होनी चाहिए।
सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र पर चलकर हमे जनहित सर्वोपरि के संकल्पों को पूरा करना चाहिए। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी सृष्टि सिंह, सभासद, राजेश पाण्डेय, राम सजन यादव, संजय सोनकर, वीरेन्द्र कुमार, दिनेश चौरसिया राजकुमार चौधरी तुलसी राम,अखिलेश यादव,,विजय सहमी, सत्यराम निषाद, विंदूलाल, संदीप कुमार, जगदीश पांडेय, मोहंती दूबे, शतीश मिश्रा, मोनू पाण्डेय, बिपिन पाण्डे,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।










