Mainpuri : SIR को लेकर प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बड़ा हमला, बोले- ’67 से वोट डाल रहा हूं, फिर भी Category-C में डाल दिया, आखिर सरकार चाहती क्या है?

Mainpuri : मैनपुरी पहुंचे समाजवादी पार्टी के संरक्षक प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने SIR और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की थी कि SIR का समय 3 महीने बढ़ाया जाए, लेकिन सिर्फ एक हफ्ते का समय बढ़ाया गया है। BLO पर जबरदस्त दबाव बनाया जा रहा है फॉर्म भरो, फॉर्म भरो, फॉर्म भरो। इसके बाद भी हमारे कार्यकर्ता जमीन पर शानदार काम कर रहे हैं, BLO के साथ मिलकर सहयोग कर रहे हैं। उम्मीद है जिला प्रशासन भी सहयोग करेगा।”

मोदी के बयान राम नहीं, डिलीवरी चाहिए पर तीखी प्रतिक्रिया अखिलेश यादव के सवाल “BLO की मौतें भी ड्रामा हैं क्या?” पर जवाब देते हुए प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा आपने खुद देखा, मणिपुर में क्या हुआ। मणिपुर जितना अन्याय पूरे हिंदुस्तान में कहीं नहीं हुआ। लेकिन प्रधानमंत्री ने एक शब्द तक नहीं बोला। पूरा सेशन खाली चला गया, हम लगातार मांग करते रहे कि प्रधानमंत्री आएं और बयान दें। लेकिन वे कभी इधर चले जाते, कभी उधर चले जाते दुनिया की किसी राजधानी में घूमते रहते हैं। हिंदुस्तान में क्या हो रहा है इसकी तरफ उनका ध्यान ही नहीं। इसलिए अब जो वह कहते हैं, देश नोटिस ही नहीं करता।

सदन न चलने देने के आरोप पर पलटवार

बीजेपी द्वारा विपक्ष पर सदन न चलने देने का आरोप लगाने पर यादव ने पलटवार किया SIR से ज्यादा महत्वपूर्ण कोई मुद्दा सदन में है ही नहीं। सरकार 12–13 विधेयक ला रही है जिनका आम जनता से कोई लेना-देना नहीं। ये सब ऐसे कानून हैं जो सिर्फ कुछ व्यापारियों के हित में हैं। पब्लिक से जुड़ा एक भी विधेयक नहीं।

बीजेपी का साफ-साफ एजेंडा आम लोगों का वोट कैसे काटा जाए

यादव ने आरोप लगाते हुए कहा इन लोगों की पूरी कोशिश है कि आम लोगों का वोट कैसे काटा जाए। SIR की प्रक्रिया से हम बिलकुल सहमत नहीं हैं और ना ही इसकी जरूरत थी। सन 67 से वोट डालने वाले नेता को भी “Category-C” अपनी पहचान वेरिफिकेशन सूची में गलत कैटेगरी डालने पर यादव भड़क उठे कहा मैं 1967 से वोट डाल रहा हूं… 1969 में वोट, 1989 में वोट, 2003 में वोट… और 1992 से लगातार सांसद हूं। फिर भी SIR में मेरा नाम ‘Category-C’ में डाल दिया गया। और सिर्फ मैं नहीं — अखिलेश, शिवपाल और इटावा के सभी सांसदों के नाम Category-C में डाल दिए! उन्होंने आगे कहा जब हमने सवाल किया तो बोले डिलीट बटन दे दिया है, BLO Category-C से Category-A कर देगा। मतलब गलती पहले करो, फिर जनता से ठीक कराओ!

रामगोपाल नें SIR को लेकर पत्रकारों को भी दी चेतावनी

प्रोफेसर यादव ने पत्रकारों से भी कहा आप लोग भी अपना फॉर्म बिल्कुल सही से भर लेना, वरना सरकार नाराज़ हो जाए तो कल कह दे कि पत्रकार भी घुसपैठिए हैं।

विरोध के बाद भी जनता को जागरूक क्यों नहीं कर रही SP?इस सवाल पर यादव ने साफ कहा हम जानते हैं कि सरकार हमारी बात नहीं मानेगी, लेकिन लड़ाई तो लड़नी पड़ेगी। संघर्ष चल रहा है, चलता रहेगा। संसद भी दो दिन नहीं चलने दी क्योंकि SIR सबसे बड़ा मुद्दा है।

कांग्रेस नेता रेनूका चौधरी के कुत्ता विवाद पर प्रतिक्रिया उन्होंने कहा संसद को मजाक में नहीं लेना चाहिए। रेनूका जी हमारे पड़ोस में रहती हैं, लेकिन उनके इस बयान से कोई सहमत नहीं होगा।

SIR को लेकर सियासत चरम पर है। समाजवादी पार्टी इसे जनता की पहचान पर हमला बता रही है, जबकि बीजेपी इसे सुधार और पारदर्शिता की प्रक्रिया बता रही है। लेकिन प्रो. रामगोपाल यादव का साफ संदेश SIR के नाम पर वोट काटने की तैयारी चल रही है, और इसके खिलाफ लड़ाई सड़क से संसद तक जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें