
- कंडम और अवैध ई-रिक्शों पर कसा शिकंजा, दोबारा पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : नगर में अनियंत्रित, कंडम और बिना नंबर प्लेट के चल रहे ई-रिक्शों पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व नगर ट्रैफिक इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल ने किया। कार्रवाई के दौरान तकरीबन 25 ऐसे ई-रिक्शे पकड़े गए जो बिना पंजीकरण के अवैध रूप से सड़कों पर दौड़ रहे थे और दुर्घटना का कारण बन सकते थे।
पुलिस टीम ने सभी ई-रिक्शों को कोतवाली परिसर में खड़ा कराया। नियमों के उल्लंघन पर चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए बताया गया कि पहली बार इन्हें शाम तक छोड़ दिया जाएगा, लेकिन दोबारा बिना नंबर प्लेट या कंडम ई-रिक्शा चलाते पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जारी रहेगा अभियान
ट्रैफिक इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल ने कहा कि नगर क्षेत्र में अवैध और खराब स्थिति वाले ई-रिक्शों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही से न केवल यातायात प्रभावित होता है बल्कि राहगीरों की सुरक्षा पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।










