लॉक डाउन में पटवारियों ने सरकारी ऑफिस को बना डाला बीयर बार, जब फोटो हुई वायरल तो..

रायसे । कोरोना महामारी के चलते एक ओर सभी कर्मचारी दिन रात जनता की सेवा कर इस महामारी को ज्यादा ना बढ़े काम कर रहे है ऐसे में बरेली के तीन पटवारी लॉक डाउन में शराब कर सरकारी काम का मखोल उड़ाते देखे जा रहे हैं, हालांकि इससे पहले रायसेन में हाल ही में एसडीएम की गाड़ी में एक महिला (पत्‍नी) लॉकडाउन के बीच गाड़ी चलाना सीख रही थीं जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
तीन पटबारियों का भारी मात्रा में शराब के साथ फोटो वायरल होने के बाद एस डी.एम. बरेली ब्रजेन्द्र रावत ने कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया और कलेक्टर को जांच प्रतिवेदन भेजा। शासकीय कार्यालय की अलमारी में शराब की बॉटले मिलने के बाद तीन पटवारियों को निलम्बित किया गया है। बरेली के ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ इन पटवारीयो की ऑफिस में शराब रखना अब उनके लिये निलंबन का सवब बन गया है ।
उल्लेखनीय है की इन पटवारियों की जिम्मेदारी अपने हल्के में फंसे लोगों की भोजन पानी की व्यवस्था करने में लगी हैं, लेकिन यह तीनों पटवारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ना कर शराब खोरी में लगे हुए थे ।
 पटवारी अजय धाकड़ हल्का नम्वर 8 खेरबाड़ा , धर्मेंद्र मेहरा बाग पिपरिया भोडिया कला हल्का नम्वर 54,45 दया राम अरमा मांगरोल 53, 54 हल्का के पटवारी है जिनको अपने गाँव मे गरीब ग्रामीणों की व्यवस्था करने में डयूटी लगाई गई, लेकिन यह पटवारी अपने सरकारी दफ्तर प्रतिभा परिषद में शराब खोरी करने में मशगूल है, बड़ी बात यह कि इनके पास इतनी मात्रा में शराब आयी कहा से, जबकि 25 मार्च से जिले की सभी शराब दुकान बंद है । सोशल मिडिया में पटवारियों की शराब के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद तीनो को निलम्बित कर दिया गया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें