
नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने भारत के शीर्ष पहलवानों बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और सत्यवर्त कादियान को बड़ा झटका दिया है। इन पहलवानों की भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि याचिकाकर्ता कई बार सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश नहीं हुए।
WFI के चुनाव में संजय सिंह ने अनीता श्योराण को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया था। अनीता को इन पहलवानों का समर्थन हासिल था। न्यायमूर्ति मिनी पुष्कर्णा ने 27 नवंबर को सुनवाई के दौरान पाया कि याचिकाकर्ता पिछली दो सुनवाई में भी उपस्थित नहीं हुए थे। अदालत ने आदेश में कहा कि लगता है याचिकाकर्ताओं को मामले को आगे ले जाने में कोई रुचि नहीं है।
याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि चुनाव अच्छे और पारदर्शी माहौल में नहीं हुए और प्रक्रिया में कमियां और अनियमितताएं हुई हैं। लेकिन बार-बार सुनवाई में पेश न होने के कारण अदालत ने उनकी याचिका को रद्द कर दिया।















