
Lucknow : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले की टिकट दरें जारी कर दी गई हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर को खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच की टिकट कीमतें 999 रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक तय की गई हैं। खास बात यह रही कि टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू होने के मात्र दो घंटे के भीतर ही 11 लाख रुपये की टिकटें बिक गईं।
टेस्ट सीरीज में 0-2 से मिली हार और पहले वनडे में मिली नजदीकी जीत के बाद यह घरेलू सीरीज बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गई है। ऐसे में दोनों दिग्गज टीमों के बीच होने वाले पांच टी-20 मैचों का रोमांच प्रशंसकों के बीच चरम पर है। इसी उत्साह का नजारा तब देखने को मिला, जब सोमवार शाम 4:30 बजे टिकट दरें जारी होने के बाद महज दो घंटे में बड़ी संख्या में टिकट खरीदी गईं।
इकाना स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि जनरल स्टैंड की टिकटें 999 रुपये से तीन हजार रुपये तक होंगी। सेमी-हॉस्पिटेलिटी टिकटों की कीमत 4,000 और 5,000 रुपये निर्धारित की गई है। वहीं हॉस्पिटेलिटी टिकट 10,000, 12,000, 14,000, 15,000, 20,000 और 25,000 रुपये में उपलब्ध होंगी।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने बताया कि टिकट बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Zomato District पर शुरू हो चुकी है। जल्द ही इकाना स्टेडियम सहित शहर के कई प्रमुख स्थानों पर ऑफलाइन टिकट काउंटर भी खोले जाएंगे। यह टिकट दरें डायनमिक होंगी—यानी जो प्रशंसक जितनी जल्दी टिकट खरीदेगा, उसे उतनी कम कीमत चुकानी होगी, जबकि देर से खरीदने वालों को अधिक भुगतान करना पड़ सकता है।
इकाना स्टेडियम के सीएमडी उदय सिन्हा ने बताया कि मुकाबले के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हाल ही में यहां आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं, इसलिए उम्मीद है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मुकाबले में भी रन बरसेंगे और दर्शकों को भरपूर रोमांच मिलेगा।
यूपीसीए के कोषाध्यक्ष आनंद शुक्ला ने कहा कि इकाना स्टेडियम विश्वकप और आईपीएल सहित कई बड़े आयोजनों की सफल मेजबानी कर चुका है। पहले की तरह इस बार भी भारत और दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान यूपीसीए के निदेशक रियासत अली, सीईओ अंकित चटर्जी और मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम भी मौजूद रहे।















