Hardoi : सांडी में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, जहरीला पदार्थ खाने की आशंका

Hardoi : उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक का शव खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई जा रही है।

थाना प्रभारी सुरेश चंद्र ने बताया मृतक की पहचान हसौलिया गांव निवासी अशोक 40 के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सोमवार शाम उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। अगले दिन मंगलवार सुबह गांव के ही छोटे के खेत में उसका शव पड़ा मिला, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी ने बताया घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट नहीं मिली है। प्रथम दृष्टया मामला जहरीला पदार्थ खाने का लग रहा है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। ग्रामीणों से पता चला है कि अशोक खेती का काम करता था और परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य से कमजोर थी। मृतक के छह पुत्रियां हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें