
New Delhi : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की पांचवीं मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय द्विमासिक समीक्षा बैठक बुधवार, 3 दिसंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर चलेगी। आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा इस बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे करेंगे।
आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि रिजर्व बैंक नीतिगत ब्याज दर (रेपो रेट) में 0.25 फीसदी तक की कटौती कर सकता है। आर्थिक मामलों के जानकारों ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की 5वीं मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रिजर्व बैंक नीतिगत ब्याज दर (रेपो रेट) में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। आरबीआई गवर्नर मल्होत्रा की अध्यक्षता में यह बैठक 3 से 5 दिसंबर तक चलेगी। इससे पहले रिजर्व बैंक ने लगातार दो बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था।
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आरबीआई इस बार नीतिगत ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट यानी 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। आरबीआई यदि इस बार इसमें कटौती करता है, तो यह 5.25 फीसदी हो जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो कर्ज की ईएमआई में कमी आएगी।















