
देहरादून : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पीसीएस प्रीलिम्स परिणाम में हुई त्रुटि को मुख्य परीक्षा में भी दोहराया, जिसके चलते चयन प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ी हो गई। अब आयोग ने तकनीकी चूक को स्वीकार करते हुए अर्हता के आधार पर परिवीक्षा अधिकारी पद के लिए संशोधित परिणाम जारी कर दिया है।
23 दिसंबर 2024 को जारी प्रीलिम्स परिणाम में परिवीक्षा अधिकारी (महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग) के 12 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। लेकिन जब मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, तो आयोग ने प्रीलिम्स की लॉजिक को नज़रअंदाज करते हुए तीन अन्य अभ्यर्थियों — रोल नंबर 162439, 182463 और 197739 — को सफल घोषित कर दिया।
यही नहीं, प्रीलिम्स संशोधित कटऑफ 95.9854 अंक निर्धारित होने के बावजूद, आयोग ने उन तीन अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जिनके अंक क्रमशः 81.2988, 82.3486 और 91.7894 थे — यानी कटऑफ से कम।
अभ्यर्थियों की आपत्तियों और स्थिति पर सवाल उठाए जाने के बाद आयोग ने मामले की जांच की। जांच में स्पष्ट हो गया कि त्रुटि प्रीलिम्स से सीधे मुख्य परीक्षा में स्थानांतरित कर दी गई थी।
त्रुटि पुष्टि के बाद आयोग ने सभी गलतियाँ सुधारते हुए संशोधित नतीजे जारी कर दिए हैं और कहा है कि आगे चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी।















