‘तेरे इश्क में’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा

कृति सेनन और धनुष स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर को रिलीज़ हुई थी। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। रिलीज़ के केवल चार दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार पकड़ बना ली है और एक अहम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

‘रांझणा’ का रिकॉर्ड टूटा

सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने अपने पहले सोमवार यानी चौथे दिन 8.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वीकेंड पर ‘तेरे इश्क में’ ने 16 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन 17 करोड़ और तीसरे दिन 19 करोड़ का कारोबार किया। चार दिनों में फिल्म की कुल कमाई 60.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इस तरह फिल्म ने धनुष–सोनम कपूर की ‘रांझणा’ के 60.22 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

‘गुस्ताख दिल’ और ‘120 बहादुर’ की बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पकड़

वहीं फातिमा सना शेख और विजय वर्मा की फिल्म ‘गुस्ताख दिल’ पहले दिन से ही संघर्ष कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चौथे दिन फिल्म ने केवल 6 लाख रुपये कमाए, जिससे इसका कुल कलेक्शन 1.36 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया है। वहीं फरहान अख्तर की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘120 बहादुर’ भी बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ी है। 21 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म अपने 11वें दिन केवल 16 लाख रुपये जुटा सकी और अब तक इसका कुल कलेक्शन 17.06 करोड़ रुपये है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें