
Noorpur, Bijnor : शिवाला कलां पुलिस ने जानलेवा हमले के दो आरोपियों का चालान कर दिया है। थाना क्षेत्र शिवाला कलां के गाँव मुस्तफाबाद निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गाँव के ही रोहित तोमर और प्रशांत तोमर ने उनके तथा उनके परिवारजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि दोनों ने जान से मारने की नीयत से उनकी माताजी को अपनी कार से टक्कर मारकर घायल कर दिया।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजीत सिंह, कांस्टेबल हरित चौधरी, विष्णु शर्मा आदि शामिल रहे।












