Bijnor : उपचार के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

Noorpur, Bijnor : उपचार के बाद महिला की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया।थानाक्षेत्र शिवाला कलां के गांव रतनगढ़ निवासी महिला ममता 30, पत्नी सुभाष, बीमार थी। महिला के पति सुभाष ने पत्नी को उपचार के लिए कस्बे के मोहल्ला शहीद नगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत देखकर उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया।

आरोप है कि मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में ही ममता ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला का शव अस्पताल के गेट पर रखकर हंगामा किया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए परिजनों को शांत कराया। देर रात दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। मृतका अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई। परिजन शव को घर ले गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें