
Noorpur, Bijnor : ग्राम पंचायत विकास संघ ने ऑनलाइन उपस्थिति और गैर विभागीय कार्यों के विरोध में बीडीओ को ज्ञापन सौंपा।
ग्राम पंचायत विकास संघ के आह्वान पर विकास खंड कार्यालय पहुंचे ग्राम पंचायत सचिवों ने खंड विकास अधिकारी डॉ. दिनेशपाल शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध करते हुए और ग्राम सचिवों से लिए जा रहे गैर विभागीय कार्यों के विरोध में शांति पूर्ण सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत काली पट्टी बांधकर की गई।
ज्ञापन में बताया गया है कि 01 से 04 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्यों का संपादन शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा। 5 दिसंबर को प्रदेश स्तरीय दिशा निर्देशों के अनुसार धरना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और जनपद के सभी सरकारी व्हाट्सऐप ग्रुपों से सचिव सभी सदस्य छोड़ देंगे। इसके अलावा, 10 दिसंबर से सचिवों ने निजी वाहनों का प्रयोग बंद करने और 15 दिसंबर को अपने डोंगल को ब्लॉक पर जमा करने की रणनीति तैयार की है।
इस अवसर पर नीरज कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार, लोकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, संजीव कुमार, मिदहत जालिब, सुदर्शन, रेखा रानी, रीति सूदन, रंजीता, मोनिका आदि मौजूद रहे।












