जालौन में 3 घंटे के भीतर दूसरी मुठभेड़, चार बदमाश घायल

जालौन : पुलिस ने सोमवार देर रात ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 3 घंटे के भीतर दूसरी मुठभेड़ अंजाम दी। पहली मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। इन्हीं फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम ने क्षेत्र में नाकाबंदी और सघन चेकिंग चलाया। पुलिस पर फायरिंग होने पर जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए।

रात करीब 11:30 बजे, कोतवाली जालौन क्षेत्र के कोंच रोड स्थित पावर हाउस के पास लौना मोड़ पर पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की और भागने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें पकड़ लिया गया।

दोनों आरोपी बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये चारों बदमाश उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमावर्ती इलाकों में लूटपाट और टप्पेबाजी की वारदातों में शामिल थे। बीते दिनों यह गैंग कोंच में हुई लूट की घटना में भी शामिल था।

कोतवाली कोंच पुलिस और एसओजी सर्विलांस टीम ने पहले ग्राम दिरावटी-भेंड़ रोड पर दो बदमाशों को पकड़ा था, जबकि दो फरार हो गए थे। इन्हीं फरार बदमाशों को पुलिस ने लौना मोड़ पर हुई दूसरी मुठभेड़ में धर दबोचा।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इस प्रकार हुई:

पहला आरोपी: सुनील शाह, पुत्र सुबक शाह, निवासी बउआरा, थाना बखरी, जिला बेगूसराय

दूसरा आरोपी: रोशन कुमार, पुत्र उपेंद्र शाह, निवासी बउआरा, थाना बखरी, जिला बेगूसराय

पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों का उपचार कराकर आगे की कार्रवाई की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें