
नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) इस महीने नया आधार मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है। इस ऐप के माध्यम से एक ही डिवाइस पर परिवार के अधिकतम पाँच सदस्यों का आधार विवरण जोड़ा जा सकेगा। उपयोगकर्ता चाहें तो अपनी पूरी या आंशिक जानकारी साझा करने का विकल्प चुन सकेंगे।
ऐप में बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक से लेकर मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही इसमें ऑफलाइन वेरिफिकेशन की सुविधा भी शामिल की गई है, जिससे पहचान सत्यापन प्रक्रिया और सहज होगी।
18 लाख से अधिक डाउनलोड, जारी है टेस्टिंग
UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार के अनुसार, नए ऐप की टेस्टिंग चल रही है और अब तक 18 लाख से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। यूजर्स के सुझावों और अनुभवों के आधार पर ऐप को और बेहतर बनाया जा रहा है। UIDAI आधार की फोटोकॉपी या मोबाइल से फोटो भेजने की प्रक्रिया खत्म करने की दिशा में भी नियमों में बदलाव की तैयारी कर रहा है। हाल ही में बोर्ड बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा हुई है।
घर बैठे अपडेट होगा मोबाइल नंबर
UIDAI नए डिजिटल फीचर के तहत नागरिकों को आधार केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी। जल्द ही OTP और फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए घर बैठे ही आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकेगा।
मृत व्यक्तियों के 2 करोड़ से अधिक आधार निष्क्रिय
UIDAI ने अब तक की सबसे बड़ी डाटाबेस सफाई अभियान के दौरान देशभर में मृत पाए गए 2 करोड़ से अधिक व्यक्तियों के आधार नंबर बंद कर दिए हैं। यह जानकारी विभिन्न सरकारी एजेंसियों और राज्यों से जुटाए गए डेटा के आधार पर मिली है।















