
भोपाल : भोपाल गैस त्रासदी की “41वीं बरसी” पर, “बरकतउल्ला भवन (सेन्ट्रल लायब्रेरी)”, भोपाल में तीन दिसम्बर को प्रातः साढ़े दस बजे, गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में “सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन, किया गया है। जिसमें भोपाल गैस त्रासदी में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी एवं विभिन्न धर्मगुरूओं द्वारा धर्मग्रन्थों का पाठ किया जाएगा। उक्त शांतिपाठ एवं प्रार्थना कार्यक्रम सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक रहेगा।
उल्लेखनीय है कि भोपाल गैस त्रासदी भारत के मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में 2-3 दिसंबर 1984 को हुई एक भयानक औद्योगिक दुर्घटना है। यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड कीटनाशक फैक्ट्री से मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) गैस रिसा, जिससे तुरंत 2,159 लोगों की मौत हुई। प्रभावी तौर पर दो सप्ताह में करीब 8,000 लोग मर गए और अन्य 8,000 गैस से संबंधित बीमारियों से मरे। गैस रिसाव लगभग 45-60 मिनट में 30 टन के करीब हुआ था। यह दुर्घटना इतिहास की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदियों में मानी जाती है, जिसमें लगभग पांच लाख लोग प्रभावित हुए। इस त्रासदी के कारण कई लोग शारीरिक रूप से अपंग हो गए और अंधापन जैसे रोगों से भी पीड़ित हुए हैं।










