स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर सख्ती : जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

सीतापुर। जिलाधिकारी डा. राजागणपति आर. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक आहूत की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने कार्यों में गम्भीरता लाए। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ें, बिना अनुमति के कोई भी मुख्यालय छोड़ता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि इसेंशियल ड्रग लिस्ट (ईडीएल) के अनुसार दवाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों की व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाये तथा साफ-सफाई एवं लान्ड्री पर विशेष ध्यान दिया जाये। प्रसव के दौरान समस्त सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। ड्यू लिस्ट समय से अपडेट करायी जाए।

​रोस्टर, मरीज व्यवहार और अवैध चिकित्सा पर कार्यवाही

​जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि ड्यूटी रोस्टर व सुरक्षा हेतु लगाये गये गार्डों का भी ड्यूटी रोस्टर बनाया जाये। सभी चिकित्सलयों में कार्य करने वाले कर्मचारी निर्धारित यूनीफार्म में रहें, यह सुनिश्चित किया जाये। सभी चिकित्सक वार्डों का सुबह व शाम को निरीक्षण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में बेडशीट कलर कोड के साथ ही बिछायी जायें तथा कलर कोड वाली बेडशीट का फ्लैक्स सभी चिकित्सालयों में लगाया जाये। उन्होंने संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र की जनसंख्या के आधार प्रसव सुनिश्चित किये जायें। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि झोलाझाप डाक्टरों की सूची तैयार करते हुये उन पर कार्यवाही अमल में लायें तथा यह भी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें कि उनके क्षेत्र में कोई भी झोलाझाप डाक्टर नहीं है। अवैध चिकित्सालयों की सूची तैयार करते हुये उन पर कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि उपचार के अभाव में किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं होनी चाहिये। यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी सभी चिकित्सकों को निर्देश दिये कि अपने चिकित्सालयों में सभी अपने अधीनस्थ को अवगत करायें कि मरीजों से अच्छा व्यवहार किया जाये तथा मधुर भाषा का प्रयोग करें।

​योजनाओं का संचालन और डेटा फीडिंग

​जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को सुचारू रूप से संचालित किया जाय। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एनक्यूएएस (NQAS) के मानकों को पूरा किए जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। फैमिली प्लानिंग हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। ई कवच पोर्टल एवं आरसीएच पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य पूरी शुद्धता के साथ किया जाय। सभी संबंधित अधिकारी पूरी शुद्धता से डाटा फीडिंग का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें।

​आशा कार्यकत्रियों के कार्य की समीक्षा

दंड और पुरस्कार
​जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि माह अक्टूबर 2025 में शून्य प्रसव कराने वाली ग्रामीण क्षेत्रों की 46 एवं नगरीय क्षेत्र के 36 आशा कार्यकत्रियों को मुख्य चिकित्साधिकारी के स्तर से सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया जाय। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकत्रियों को विकास खण्ड स्तर पर सम्मानित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सबसे अच्छा कार्य करने वाली आशा कार्यकत्रियों को आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनके द्वारा जनपद स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा। आशा एवं आशा संगिनी के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाय।
​बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेश कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें