
Baghpat : बागपत कोतवाली शहर क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ले में सोमवार देर रात एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। मामला पुरानी रंजिश का बताया गया है। जिसमे युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, गंभीर हालत को देखते हुए उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना बागपत नगर ईदगाह मोहल्ले की है। पीड़ित युवक समीर अपने काम से घर वापस लौट रहा था। तभी उसके पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने समीर के साथ मारपीट की और उसकी गर्दन पर वार किये।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायल समीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित परिवार ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।










