Mathura : नौहझील में अवैध रायफल के साथ जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

Nauhjheel, Mathura : थाना नौहझील क्षेत्र में अवैध रायफल रखना और एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध रायफल और 2 कारतूस बरामद कर लिए हैं। इस मामले में थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित युवक जयंत को जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, थाना नौहझील क्षेत्र के गांव दौलतपुर के रहने वाले जयंत को नौहझील पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नौहझील-बाजना मार्ग से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से रायफल भी बरामद की है। गिरफ्तार युवक पर गोली मारकर घायल करते हुए जानलेवा हमले का आरोप है।

एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि आरोपी युवक जयंत को मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने अवैध रायफल, कारतूस और घटना में प्रयुक्त थार गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शादी समारोह में महिला की प्लेट से खाना खाने के दौरान हुआ विवाद

नौहझील थाना क्षेत्र के गांव अवाखेड़ा निवासी कुलदीप ने पुलिस को तहरीर में बताया कि थाना क्षेत्र के ही गांव बाघई (कटेलिया) में रहने वाले सुनील की बहन की शादी थी। उसमें कृष्ण और कुशलपाल निवासी अवाखेड़ा खाना खा रहे थे। वहीं पास ही महिला प्रीती और उसका पति हरवान खाना खा रहे थे।

तभी कुशलपाल प्रीती की प्लेट से खाना खाने लगा, जिसका प्रीती और उसके पति हरवान ने विरोध किया। इसके बाद आरोपी युवक कृष्ण ने प्रीती के मुंह पर प्लेट मार दी। इसके बाद कृष्ण और कुशलपाल ने महिला के पति हरवान के साथ जमकर मारपीट की।

रात करीब 9 बजे कुलदीप अपने गांव में ही दुकान पर जा रहा था, तभी कुशलपाल और कृष्ण के साथ चार-पांच अज्ञात युवक थार गाड़ी में आए और मारपीट करते हुए वहां से भाग गए।

देर रात दोनों पक्षों में समझौता कराने के दौरान हरेन्द्र निवासी गांव चांदपुर कलां ने बताया कि नामजद कुशलपाल और उसका भतीजा कृष्ण, साथ में चार-पांच अज्ञात युवक, जान से मारने की नीयत से गोली मार दी, जो हरवान की गर्दन में लगी। उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें