पानी को लेकर विवाद ने ली खतरनाक मोड़…युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत

कटेरा में सोमवार शाम सनसनी, घायल की हालत गंभीर; पुलिस ने शुरू की सघन तलाश

झांसी। कटेरा कस्बे के कोल्हूपुरा मोहल्ले में पानी भरने को लेकर चला आ रहा पुराना विवाद सोमवार शाम हिंसा में बदल गया। कटेरा–लारोन रोड पर कान्हा गौशाला के समीप 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ गोलू अहिरवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहाँ डॉक्टर लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं।

घटना शाम करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है। आकाश अपने नाना को भोजन देने खेतों की ओर जा रहा था। इसी दौरान सुनसान मार्ग का फायदा उठाकर हमलावरों ने उस पर फायर झोंक दिया। गोली उसके बाएं घुटने में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने उसे घायल अवस्था में देखा और तत्काल अस्पताल भिजवाया।

पीड़ित की पत्नी दीपा अहिरवार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि लगभग एक माह पहले मोहल्ले में स्थित पानी की टंकी से पानी भरने को लेकर उसके पति का राजकुमार पुत्र बालकिशन उर्फ बल्लू अहिरवार और जैकी पुत्र बालचंद्र से विवाद हुआ था। तब दोनों ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी थी। परिवार का कहना है कि पुरानी रंजिश ही इस हमले की वजह हो सकती है।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वंदना सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचीं और क्षेत्र को घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाए। थोड़ी देर बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविन्द्र कुमार व सीओ मनोज कुमार सिंह भी पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर तत्काल तलाश अभियान शुरू करने के निर्देश दिए।

पुलिस अब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ विवाद में शामिल संभावित संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें