Bahraich : नानपारा में नवागत एसपी ने लिया संकल्प, अपराधियों के विरुद्ध अभियान होगा तेज

Nanpara, Bahraich : नवागत पुलिस उपाधीक्षक नानपारा, पहुप सिंह ने दैनिक भास्कर से भेंट में कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था बेहतर रहे, इसके लिए निष्ठा के साथ कार्य किया जाएगा। क्षेत्र में किसी भी प्रकार का गलत कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी और क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि निरीह प्राणी को न्याय प्रदान करना उनका प्रयास होगा। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या के लिए सीधे उन्हें फोन कर सकता है अथवा मिलकर अपनी बात बता सकता है। न्याय प्रदान किया जाएगा।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस एवं एसएसबी के प्रयास से नियमित चेकिंग कराई जा रही है। इसके अलावा पल-पल निगरानी रखी जा रही है और अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पहुप सिंह ने कार्यालय में आने वाले कई फरियादियों की समस्याएँ सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्या निराकरण के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें