Prayagraj : वाहन ओवरटेक विवाद में सेना के जवान की निर्मम हत्या

  • पांच आरोपियों को छह घंटे में किया गिरफ्तार

Karchana, Prayagraj : करछना थाना क्षेत्र के धरवारा गांव में बारात से लौट रहे स्कॉर्पियो सवार युवकों ने सेना के जवान पर पीछे से लोहे जैसी भारी वस्तु से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल जवान का लखनऊ के मिलिट्री हॉस्पिटल में उपचार के दौरान सोमवार तड़के निधन हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और गुस्से का माहौल है।

धरवारा निवासी 28 वर्षीय विवेक सिंह, पुत्र उमाकांत सिंह, दिल्ली में सेना में तैनात थे। 29 नवंबर को चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए वह घर आए थे। शादी की रात उन्होंने अपने दोस्त कोहड़ार है बाजार निवासी विनय जैन को गांव के ही करण सिंह के साथ कार से कोहड़ार बाजार छोड़ा। लौटते समय धरवारा मोड़ के पास बारात से लौट रहे स्कॉर्पियो सवार युवकों से ओवरटेक को लेकर कहासुनी हो गई। मौके पर लोगों ने मामला शांत करा दिया।

लेकिन जैसे ही विवेक कार में बैठने लगे, स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने उन्हें खींचकर पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान पीछे से उनके सिर पर भारी वस्तु से वार किया गया। विवेक मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें पहले करछना सीएचसी ले गए और वहां से रेफर कर लखनऊ के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार भोर करीब तीन बजे उनका निधन हो गया।

विवेक दो भाइयों में छोटे थे। परिवार में पत्नी प्रतिभा और तीन वर्षीय पुत्र वेदांत का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मिर्जापुर में तैनात दरोगा राजकमल पांडेय, स्कॉर्पियो मालिक दिनेश कुमार यादव, राजीव कुमार ठाकुर, राजू अग्रहरि और भाई लाल यादव, निवासी चकराना तिवारी, नैनी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव के निर्देश पर एसओजी ने मामले की त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े : विमान ईंधन की कीमत 5.4 फीसदी बढ़ी, नई दरें लागू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें