
Bijnor : उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में सोमवार को अजीबों गरीब मामला सामने आया हैं। कुत्ते के बच्चों से उसकी मां को जुदा करने के आरोप में शहर कोतवाली में पशु प्रेमी की तहरीर पर एक दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
शिकायतकर्ता आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट की पदाधिकारी संध्या रस्तोगी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि यह घटना 24 नवंबर की सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे के बीच की हैं। दंपति ने क्रूरता की हद पार करते हुए दो महीने के पिल्लों को उनकी मां से जबरन अलग कर उन्हें दूसरे इलाके में छोड़ दिया। ये पिल्ले न तो ठंड से अपनी रक्षा कर सकते हैं और नहीं बड़े जानवरों से खुद को बचा सकते हैं।
उन्होंने इस कृत्य को अप्रत्यक्ष रूप से मासूम जीवन की हत्या के समान बताया है। संध्या रस्तोगी ने इसे संवेदनहीनता वह पशु अत्याचार का गंभीर मामला बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि दोनों बच्चों को सुरक्षित वापस लाया जाए अन्यथा दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करवाई की जाए। शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी का कहना है कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। आसपास के क्षेत्र में पुलिस जानकारी जुटा रही है।











