
Lakhimpur Kheri : कोतवाली तिकुनिया क्षेत्र के बगिया मोहल्ले में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर के भीतर से तेज दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घर का मेन गेट और भीतर के कमरे का ताला तोड़कर देखा तो अंदर 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान नरेंद्र पंत उर्फ डॉन के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक बगिया मोहल्ला में पान की दुकान चलाता था और पिछले कई दिनों से मोहल्ले में दिखाई नहीं दिया था। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत कई दिन पहले हुई होगी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घर के मेन गेट पर बाहर से ताला लगा था, वहीं कमरे का ताला भी बाहर से बंद था। मौके पर मौजूद लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों ताले तोड़कर शव को बाहर निकाला और पंचनामा भरते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गई।
घटना पर जानकारी देते हुए एसआई आलोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों पर कुछ स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : विमान ईंधन की कीमत 5.4 फीसदी बढ़ी, नई दरें लागू











