
Prayagraj : एसओजी यमुनानगर और शंकरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने बैग काटकर ज्वैलरी चोरी करने वाले ऑटो गैंग के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी की एक जोड़ी झुमकी (कीमत लगभग एक लाख रुपये), हार बेचकर प्राप्त 36 हजार रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो UP70HT8950 बरामद किया गया। थाना प्रभारी यशपाल सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।
थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को अभियुक्तों की गतिविधियों के महत्वपूर्ण इनपुट मिले थे। प्रयागराज–चित्रकूट मार्ग की नहर पुलिया पावर प्लांट के पास से मो. चांद पुत्र इनायत खां निवासी बुंदावा थाना घूरपुर तथा राजेश पुत्र राधेश्याम निवासी कोटवारन का पुरवा थाना बारा को गिरफ्तार कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि 29 नवंबर को वादिनी सुधा सिंह निवासी मोटियान टोला ने तहरीर देकर बताया था कि ऑटो चालक सहित तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनका बैग काटकर जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर टीमों को लगाया, जिसके बाद मात्र 24 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया गया।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि 21 नवंबर को रेलवे फाटक के पास एक महिला व बच्ची को ऑटो में बैठाकर उनका बैग पीछे रखा गया था। दोनों ने बैग को घेरकर बैठे हुए मौका देखकर बैग काटकर सोने की झुमकी और सोने का हार चोरी किया था। हार बेचने पर प्राप्त 36 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए।
गिरफ्तारी करने वाली संयुक्त पुलिस टीम में उ.नि. कृष्णकांत तिवारी, उ.नि. गौरव यादव, हे.का. अरविंद तिवारी, हे.का. महेश सरोज, एसओजी यमुनानगर जोन के उ.नि. नवीन कुमार सिंह (प्रभारी), का. दीपक सिंह, का. सिद्धेश्वर पांडेय, का. लकी यादव, का. अजय सिंह, का. मनोज कुमार यादव, का. शशिकांत यादव तथा सर्विलांस सेल के उ.नि. प्रमोद कुमार यादव और का. अजय सिंह शामिल रहे।










