
Jalaun : कोंच विकासखंड कार्यालय में सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करते हुए इसे शासकीय कार्यों में बाधा बताया और ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सांकेतिक सत्याग्रह कार्यक्रम की जानकारी दी। वहीं, मामले में सभी ग्राम पंचायत सचिवों ने मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए शासकीय कार्यों का निष्पादन करेंगे। साथ ही जनपद के सभी विकास कार्यों में ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक संगठन के बैनर तले विकासखंड मुख्यालय में फर्श पर बैठकर शांतिपूर्ण एवं सांकेतिक सत्याग्रह किया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिवों पर थोपे गए अन्य विभागीय कार्यों का भी विरोध किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित कर दिया जाएगा, जिसमें समस्त सचिव अपने व्यक्तिगत फोन नंबर पर बनाए गए सभी शासकीय, जनपद एवं विकासखंड स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़ेंगे। इसके अलावा अन्य जानकारियाँ भी दी गईं।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अनुज गुप्ता, वसीम खान, नरेंद्र पटेल, सूरजभान पटेल, हर्षित गुप्ता, इंद्रजीत राणा, पवन सिंह, हेमंत कुमार सहित ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : विमान ईंधन की कीमत 5.4 फीसदी बढ़ी, नई दरें लागू










