
Sitapur : शहर में जिला प्रशासन द्वारा छेड़े गए अतिक्रमण हटाओ अभियान का व्यापक असर दिखने लगा है। बीते रविवार को प्रशासन की ओर से की गई कठोर कार्रवाई के बाद व्यापारी वर्ग में इस कदर खौफ (डर) व्याप्त हो गया है कि आज सोमवार को कई प्रमुख बाजारों में दुकानदारों ने खुद ही अपनी दुकानों के आगे किए गए अवैध अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। शहर की प्रमुख सड़कों पर आज लोग स्वयं टीन काटते और अस्थायी निर्माण तोड़कर हटाते दिखाई दिए।
इन प्रमुख मार्गों पर व्यापारियों ने खुद चलाया सफाई अभियान
यह स्वैच्छिक अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर के कई भीड़-भाड़ वाले मार्गों पर सक्रिय रूप से देखा गया। शहर के लालबाग–काशीराम कॉलोनी रोड, आंख अस्पताल से लालबाग चौराहा तक, तथा लालबाग चौराहा से घंटाघर जाने वाले मुख्य बाजार मार्ग पर दुकानदारों ने आनन-फानन में अपनी दुकानों के आगे बढ़ाए गए चबूतरे और टीन शेड हटा लिए, ताकि उन्हें प्रशासन की अगली कार्रवाई का सामना न करना पड़े।
रविवार की कार्रवाई ने बदला माहौल
व्यापारियों के इस स्वैच्छिक कदम के पीछे रविवार को हुई सख्त प्रशासनिक कार्रवाई रही। आपको बताते चलें कि गत दिवस एसडीएम सदर, ईओ नगर पालिका सीतापुर तथा सीओ सिटी आईपीएस विनायक भोसले के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और बुलडोज़र की टीम ने शहर में बड़ा अभियान चलाया था। यह कार्रवाई मुख्य रूप से आंख अस्पताल से लालबाग चौराहा तक सड़क के दोनों तरफ किए गए अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त करने पर केंद्रित थी। प्रशासन के सख्त तेवर और बुलडोज़र की दहाड़ ने सालों से अतिक्रमण कर बैठे व्यापारियों को यह संदेश दे दिया कि अब किसी भी कीमत पर शहर की सड़कों को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाएगा।
रविवार की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से भयभीत व्यापारी आज खुद ही सड़कों को खाली करने में जुट गए हैं। प्रशासन की इस सख्ती से शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होने और आमजन को आवागमन में राहत मिलने की उम्मीद है।










