Etah : सीएमओ द्वारा तैनात किए गए नोडल अधिकारी की अनुपस्थिति में चला सेनाकला का स्वास्थ्य शिविर

Etah : मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में आमजन को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए सूबे की सरकार स्वास्थ्य शिविरों द्वारा निशुल्क पंजीकरण, परामर्श, परीक्षण, जांच/स्क्रीनिंग आदि के माध्यम से जनता को निरोगी बनाने की मुहिम में जुटी हुई है। शासन की व्यवस्थाओं के तहत एटा में भी सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क शिविरों का आयोजन किया गया।

सकीट ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले केंद्र सेनाकला पर दोपहर तीन बजे तक लगभग 52 मरीजों का उपचार कर उन्हें निपटा दिया गया। वहीं इस केंद्र पर नोडल अधिकारी के रूप में सीएमओ द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी एमओआईसी डॉ. मनोज कुमार नदारद मिले। वे सुबह से दोपहर तक आए ही नहीं। जब प्रभारी, दैनिक भास्कर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संज्ञान कराया, तब भी नोडल अधिकारी अनुपस्थित ही रहे।

साढ़े तीन बजे तक नोडल अधिकारी के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष है। सूत्रों के अनुसार, हर शनिवार को डॉ. मनोज कुमार एटा से कानपुर के लिए प्रस्थान कर लेते हैं, जबकि वे सकीट के प्रभारी भी हैं। बार-बार शिकायतों के बाद भी विभागीय अधिकारी इस लापरवाह अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
क्षेत्रीय लोगों ने डीएम प्रेम रंजन सिंह से विभागीय जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें