
Etah : जैथरा थाना परिसर के मुख्य द्वार की चारदीवारी पर किए गए अतिक्रमण पर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस ने अतिक्रमणकारी को नोटिस जारी कर दो दिन में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। थाना परिसर के निषिद्ध क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाकर उसका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। पुलिस के सख्त कदम से अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है।
जैथरा थाना कस्बे के बीचोंबीच एटा–अलीगंज मार्ग पर बना हुआ है। थाने के मुख्य द्वार की चारदीवारी पर स्थानीय लोगों ने अनाधिकृत रूप से अस्थायी कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया है। थाने की चारदीवारी पर ही बांस का शेड डालकर गुमठी आदि सामान रखकर व्यवसाय किया जा रहा है। मुख्य चारदीवारी पर ही अतिक्रमण होने से थाने के बाहर गंदगी बनी रहती है। अतिक्रमण की वजह से थाने की बाउंड्रीवाल भी अधूरी पड़ी है।
इस अतिक्रमण को लेकर उच्चाधिकारी भी नाराजगी जताते रहे हैं। अब उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थानाप्रभारी रितेश ठाकुर ने थाने की मुख्य चारदीवारी से अतिक्रमण हटवाकर उसका सौंदर्यीकरण कराने के लिए कदम उठाया है। अतिक्रमण हटवाकर अधूरी पड़ी चारदीवारी का निर्माण पूर्ण कराया जाएगा। इसके साथ ही दीवार पर विभिन्न अपराधों के प्रति आम लोगों की जागरूकता के लिए संदेश लिखे फ्लैश बोर्ड लगवाए जाएंगे। उन्होंने अतिक्रमणकारी को नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर थाने परिसर के निषिद्ध क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।
थानाप्रभारी ने बताया कि निर्धारित समय में अतिक्रमण न हटाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।










