
Hargaon, Sitapur : अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड, हरगांव चीनी मिल में शनिवार देर शाम बिना नंबर के गन्ना तुलवाने के प्रयास को लेकर किसान और चीनी मिल के सुरक्षाकर्मियों के बीच हाथापाई और भारी हंगामा हो गया। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि किसानों ने सुरक्षाकर्मियों पर गन्ने खींच-खींचकर बरसाने शुरू कर दिए और मिल गेट पर तैनात गनमैन की बंदूक छीनने का भी प्रयास किया।
तकनीकी खराबी से मिल रही 10 घंटे बंद
घटना से पहले शनिवार सुबह लगभग 10 बजे ट्रैक्टर का लोहा मिल में चले जाने से तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण मिल को लगभग 10 घंटे के लिए बंद करना पड़ा। मिल शाम 6 बजे ही शुरू हो पाई, जिससे मिल गेट पर गन्ना भरी ट्रॉलियों की लंबी कतारें लग गईं और भीड़ बढ़ गई।
कल, 30 नवंबर की शाम, सचिन पुत्र सुनील कुमार (ग्राम रौना) अपनी ट्रैक्टर–ट्रॉली से किराए पर गन्ना लेकर आए। उन्होंने बिना नंबर के ट्रॉली को मिल में ले जाने का प्रयास किया, जिसे देखकर अन्य किसान आंदोलित हो गए। जब मिल सुरक्षाकर्मी ने ट्रॉली को रोका, तो मामला बिगड़ गया। सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, सचिन ने ट्रॉली रोके जाने पर ट्रैक्टर–ट्रॉली सुरक्षाकर्मी पर चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। किसानों ने ट्रॉली से गन्ने खींच-खींचकर सुरक्षाकर्मियों पर बरसाने शुरू कर दिए। इसी दौरान मिल गेट पर तैनात एक गनमैन मौके पर पहुँचा, जिस पर किसानों ने बंदूक छीनने का प्रयास किया। किसानों का आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने उन पर बंदूक तान दी थी।
सीसीटीवी फुटेज मौजूद: सुरक्षा अधिकारी
मुख्य सुरक्षा अधिकारी जे. एन. सिंह ने बताया कि उक्त ड्राइवर (सचिन) इससे पहले भी दिनांक 1 नवंबर 2025 को मानक से अधिक गन्ना तुलवाने के लिए हंगामा कर चुका है। उन्होंने दावा किया कि कल रात भी सचिन ने जबरन बिना नंबर गन्ना तौल कराने का प्रयास किया। मना करने पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, फिर गन्नों से मारपीट की और गनमैन की बंदूक छीनने का प्रयास किया। सिंह ने बताया कि पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज (पहले “ब्ब्ज्ट” लिखा था) मिल में मौजूद है।
कस्बा इंचार्ज लल्ला गोस्वामी ने बताया कि रात में दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत करा दिया गया था। उन्होंने कहा, अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।










