Noida : पेंट की दुकान और कबाड़ के गोदाम में लगी आग

Noida : उत्तर प्रदेश के गाैतमबुद्ध नगर जिले में थाना बिसरख क्षेत्र के चेरी काउंटी सोसाइटी के इठेड़ा गांव के मार्केट में स्थित तीन दुकानों में रविवार की देर रात आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दर्जन भर गाड़ियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि चेरी काउंटी सोसाइटी के पास स्थित इटेड़ा गांव के एक मार्केट में मोहित गुप्ता की पेंट और थिनर की दुकान है। जबकि उनके पास में दानिश नामक व्यक्ति की कबाड़ का गोदाम है। उन्होंने बताया कि रविवार रात एक बजे के करीब पेंट की दुकान में अज्ञात कारण से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पेट की दुकान के साथ मोहित गुप्ता के एक और दुकान है। आग ने उसे तथा उसके पड़ोस में स्थित दानिश के कबाड़ के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की दर्जन पर गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। थिनर और पेंट की दुकान होने के चलते आग रह रहकर भड़क रही थी। ड्रम में भरे हुए थिनर और पेंट आग के चलते बम के गोले की तरह फट रहे थे। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आग के कारण और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें