दुल्हन बोली- ‘लाइट कम करो..’, बेडरूम से बाहर चला गया दूल्हा फिर हो गया गायब

अजब-गजब : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ के थाना खतौली क्षेत्र के एक परिवार का दुल्हा मोहसिन उर्फ मोनू, अपनी सुहागरात को ही रातों-रात लापता हो गया है। मामला बुधवार को हुई शादी के बाद का है, जब मोहसिन अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ घर लौट रहा था।

रातों-रात गायब हुआ मोहसिन?

मोहसिन की बारात मुजफ्फरनगर के खतौली पहुंची थी, जहां बुधवार को उसकी शादी हुई। शादी के बाद, वह दुल्हन को लेकर घर वापस लौट रहा था, तभी वह रात करीब 12 बजे घर से बाहर निकला। दुल्हन को दिए गए रिवाज के मुताबिक, उसने कमरे में रोशनी की व्यवस्था के लिए बल्ब लाने की बात कही, और उसके बाद से ही वह गायब है।

चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन मोहसिन का कोई अता-पता नहीं चल रहा। परिवार के लोग उसकी तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। मोहसिन की दो बहनों का भी उसी दिन शादी थी, मगर परिवार को अपने बेटे की चिंता ने घेर लिया है।

परिजनों ने देर रात तक उसकी तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। एसओ आशुतोष कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और गंग नहर के आसपास भी उसकी तलाश कर रही है।

मोहसिन का परिवार सईद नामक ठेकेदार का काम करता है, उनका परिवार करीब 9 लोगों का है। परिवार का कहना है कि दोनों परिवार की मर्जी से शादी हुई थी और दोनों ही इस नए जीवन को लेकर खुश थे। परंतु, अचानक मोहसिन का लापता होना पूरे परिवार को दुख के माहौल में डाल गया है।

पुलिस अब मोहसिन की खोज में जुटी है और पूरे इलाके में उसकी तलाश जारी है। परिवार और परिजनों का कहना है कि वह जल्द ही अपने बेटे का सुराग पाने की उम्मीद कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : दहेज में 5 लाख न देने पर विवाहिता के फोन पर बजी तीन तलाक की घंटी! जान से मारने की भी धमकी दी; FIR दर्ज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें