
धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला में सोमवार को चिट्टे के खिलाफ बड़े स्तर पर ‘महा वॉकथॉन’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सीएम सुक्खू ने उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने और नशामुक्त समाज निर्माण की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में युवाओं को जोड़ने की विशेष पहल के तहत मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि चिट्टा तस्करी की सूचना देने वाले लोगों को 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कदम नशा माफिया की कमर तोड़ने के लिए बेहद जरूरी है।
वॉकथॉन में सैकड़ों की संख्या में स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, महिला मंडलों, युवा क्लबों, समाजसेवी संगठनों, व्यापारी समूहों व आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान हिमाचल पुलिस ऑर्केस्ट्रा ‘हार्मनी ऑफ द पाइंस’ की धुनों पर प्रतिभागियों ने नशामुक्ति का संदेश देते हुए उत्साहपूर्वक प्रदर्शन भी किया।
राज्य सरकार के नशा उन्मूलन अभियान का यह कार्यक्रम एक प्रमुख पहल है, जिसका लक्ष्य युवाओं तक नशे के दुष्प्रभावों को स्पष्ट रूप से पहुंचाना और प्रदेश को चिट्टामुक्त बनाना है। धर्मशाला से इस महाअभियान की आधिकारिक शुरुआत के साथ ही जिले में चिट्टे के खिलाफ मुहिम तेज हो गई है।















