
बलिया। उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया में फेफना थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में रविवार से लापता बालक का शव सोमवार को बोरे में बंधा मिला। पुलिस ने हत्या कर शव बोरे में बांधकर फेंकने के मामले में जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि फेफना थाना क्षेत्र स्थित आमडारी गांव में रविवार रात से गायब रामजी वर्मा का पुत्र शिवम (10) का शव एक बोरी में बंधा हुआ गांव के प्रेमचन्द वर्मा के घर के पिछे मिला है। वह देरशाम को घर के बाहर से खेलते हुए लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद जब वो नहीं मिला तो परिजनों ने बेटे के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी थी।
थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर पुलिस फोर्स के साथ आसपास के पूरे क्षेत्र में ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिला। सोमवार सुबह गांव के ही प्रेमचन्द्र वर्मा के घर के पीछे बोरी में लापता किशाेर का शव शव मिला है।
इस सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी सदर, थाना स्थानीय की पुलिस फोर्स, फारेन्सिक टीम व स्वाट सर्विलांस टीम पहुंच गई। एसपी ने बताया कि परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली गई है।
टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। मैंने खुद भी मौके का निरिक्षण किया है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर के नेतृत्व में घटना की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया हैं, शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़े : दहेज में 5 लाख न देने पर विवाहिता के फोन पर बजी तीन तलाक की घंटी! जान से मारने की भी धमकी दी; FIR दर्ज












