हरिद्वार-देहरादून ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से शिशु हाथी की मौत

ऋषिकेश : हरिद्वार–देहरादून रेलमार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। राजाजी टाइगर रिज़र्व की हरिद्वार रेंज में मोतीचूर और रायवाला स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पार कर रहे हाथियों के झुंड के साथ मौजूद एक शिशु हाथी हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। हादसे के बाद हरिद्वार–देहरादून रेल खंड पर ट्रेन संचालन प्रभावित हो गया है। देहरादून से दिल्ली आनंद विहार के लिए रवाना होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस को रायवाला स्टेशन पर रोकना पड़ा।

बताया जा रहा है कि LOCO पायलट को इस घटना के संबंध में हिरासत में ले लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथियों का एक बड़ा झुंड जंगल से निकलकर ट्रैक पार कर रहा था। सभी हाथी सुरक्षित निकल गए, लेकिन पीछे से आ रहा शिशु हाथी ट्रेन की चपेट में आने से बच नहीं पाया।

वन विभाग मामले की जांच कर रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके, क्योंकि यह इलाका पहले भी हाथियों की आवाजाही के कारण दुर्घटना संभावित माना जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें