
पूरनपुर, पीलीभीत। शादी के बाद अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये और सोने की चैन देने में असमर्थता जताने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट की। आरोप है कि एक जोड़ी कपड़े में घर से से निकाल दिया। वापस लौटने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने चार आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी है।
नगर के मुहल्ला रजागंज देहात निवासी काशिफा ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 14 दिसंबर 2020 को इस्लाम के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। स्वजनों ने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया। आरोप है कि ससुराल पक्ष दिए गए दान दहेज से खुश नहीं था। अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये और सोने की चैन की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर मारपीट कर भूखा प्यासा रख प्रताड़ित करना शुरु कर दिया।
इस दौरान दो पुत्रियों को जन्म दिया। तीन नवंबर को आरोपित दहेज की मांग कर स्वजनों को बुलाने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर पति इस्लाम, देवर सनद, ससुर शेर मोहम्मद, सास महशर ने मारपीट की। पुत्रियों के साथ घर से निकाल दिया। दोबारा वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि अवैधानिक तरह से फोन पर तीन तलाक़ दे दिया।
आरोप है कि तीन वर्ष पूर्व भी आरोपित उसे घर से निकाल चुके हैं। 26 नवंबर को दोनों पक्षों को सुलह समझौता के लिए बुलाया गया। आरोप है कि पति ले जाने को तैयार नहीं हुआ। पुलिस ने चार आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
यह भी पढ़े : संसद के शीतकालीन सत्र में पीएम मोदी बोले- ‘यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए..’, जानें 10 बड़ी बातें











