
Kanpur Crime : उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक तांत्रिक ने वशीकरण के चक्कर में 26 साल के युवक की सीने पर चाकू मारकर हत्या कर दी।
कानपुर के शिबली इलाके में एक मजार के पास 26 वर्षीय युवक राजाबाबू की हत्या के मामले में पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। मृतक युवक का नाम राजाबाबू आरशदपुर का निवासी था। वह तांत्रिक नीलू के पास अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को वापस पाने के लिए गया था।
पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि राजाबाबू ने तांत्रिक नीलू को 36 हजार रुपये दिए थे, ताकि वशीकरण का काम किया जाए। बताया जाता है कि वशीकरण का अंतिम कार्य 24 नवंबर की शाम को किया गया। नीलू ने राजाबाबू को अपने गांव बुलाया और शराब खरीदने के बाद दोनों पास के एक मैदान में गए। वहां नीलू ने वशीकरण का झांसा देकर युवक को एक पत्र लिखवाया और उससे और पैसे मांगने लगा।
इसी विवाद के दौरान, नीलू ने अपने ही हाथ में छुपा कर रखा चाकू निकाला और राजाबाबू के सीने में कई वार कर दिए। उनके सीने में चाकू लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने हत्या के बाद मृतक के हाथ में हथियार थमाया और एक पत्र लिखा, जिसमें उसकी एक्स गर्लफ्रेंड की तस्वीर रख दी, ताकि लोग इसे आत्महत्या समझें।
अगली सुबह पुलिस ने शव बरामद किया। घटनास्थल से शराब का एक पैकेट भी मिला। सीसीटीवी फुटेज में नीलू को राजाबाबू के साथ देखा गया था।
पुलिस ने तुरंत तांत्रिक नीलू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने शुरुआत में जांच को गलत दिशा में ले जाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज, और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि वशीकरण की झूठी प्रथा और जादुई विद्या के प्रैक्टिस के नाम पर कई लोग ठगे जाते हैं। ऐसी घटनाएं समाज में चिंता का विषय हैं, जहां लालच और अंधविश्वास के चलते लोग संकट में फंस जाते हैं।
यह भी पढ़े : संसद के शीतकालीन सत्र में पीएम मोदी बोले- ‘यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए..’, जानें 10 बड़ी बातें











