
शिमला : उपमंडल रामपुर में रविवार देर शाम एक कार के खाई में गिरने से 72 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भगवाना दास पुत्र ज्वाला दास निवासी गांव बाशरी डाकघर नारायण तहसील रामपुर जिला शिमला अपनी कार (नंबर HP06C-6003, ऑल्टो 800) में दालोग से अपने घर बाशरी लौट रहे थे। जैसे ही वह बाशरी के पास छलेणी मोड़ पर पहुंचे, कार पर से उनका नियंत्रण हट गया और वाहन सड़क से करीब 400 से 500 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक भगवाना दास की मौके पर ही मौत हो गई।
इस संबंध में थाना रामपुर में बीएनएस की धारा 281 व 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। हादसे की रिपोर्ट दिलीप सिंह पुत्र थानू राम निवासी बाशरी ने दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।













