बिजनौर : BLO राजवीर सिंह की सड़क हादसे में मौत, विधायक मनोज पारस ने जताया शोक

किरतपुर, बिजनौर। किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव भरैकी में तैनात बीएलओ की शनिवार देर शाम सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। एसआईआर के फार्म जमा कराने जा रहे बीएलओ को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

गांव भरैकी निवासी राजवीर सिंह (52) पुत्र दलीप सिंह शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थे और एसआईआर में बीएलओ के रूप में उनकी ड्यूटी लगी थी। शनिवार रात लगभग आठ बजे वह एसआईआर के प्रपत्र लेकर ग्राम पंचायत गुनियापुर में जमा करने जा रहे थे। जैसे ही वह गांव अमाननगर के समीप पहुंचे, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में उन्हें तत्काल नजीबाबाद के अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे दो बेटियों और एक बेटे का परिवार छोड़ गए हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को नगीना विधायक मनोज पारस भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।

सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार वाहन और चालक की तलाश में पुलिस टीम को लगा दिया गया है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : संसद के शीतकालीन सत्र में पीएम मोदी बोले- ‘यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए..’, जानें 10 बड़ी बातें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें