कासगंज : पंच कोसी में उमड़ी लाखों की भीड़, वराह गंगा जी घाट से शुरू हुई परिक्रमा

कासगंज। पंचकोसी परिक्रमां को लेकर सोरो जी सुकर क्षेत्र में लाखों की भीड़ उमड़ी है। मोक्षदा एकादशी के पावन पर्व पर गंगा स्नान करने के बाद, पंचकोसी परिक्रमा लगाने का विशेष महत्व है।

इस पर्व के लिए देश की कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु सोरो जी पहुंचे हैं। अपार समूह को लेकर शासन-प्रशासन ने उचित व्यवस्था की है। जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए राहत शिविर, चिकित्सा शिविर और जलपान की व्यवस्था की गई है।

सोरो जी शुकर क्षेत्र के वराहा गंगा जी घाट से पंचकोसी परिक्रमा प्रारंभ हुई। यह परिक्रमा योगेश्वर मंदिर से होती हुई सूर्यकुंड से निकलकर सीताराम मंदिर, बद्रीनाथ मंदिर, व बंसत नगर से होकर वचरू देव से भागीरथ की गुफा महाप्रभु की बैठक पहुंची। यहाँ से वापस वाराहा मंदिर पर इसका समापन हुआ।

अगर श्रद्धालुओं की मानें, तो वह हर वर्ष इस परिक्रमा में भाग लेते हैं। लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।

यह भी पढ़े : लखनऊ में निर्मला गिरफ्तार! हिंदू बनकर रह रही थी बांग्लादेशी महिला, बलिया में तीन शादियां कर बनाई थी फर्जी पहचान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें