
एटा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश ने सर्व साधारण सभी को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के आधार पर सम्प्रति चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की घोषित तिथियों को एक सप्ताह बढ़ाते हुए संशोधित तिथियां जारी की दी गयी हैं।
उन्होंने बताया कि गणना प्रपत्र संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन अवधि 11.12.2025 (गुरूवार) तक, मतदेय स्थलों का युक्तिकरण/पुर्नव्यवस्थापन 11.12.2025 (गुरूवार) तक, कन्ट्रोल टेबिल अद्यतन और ड्राफ्ट रोल की तैयारी 12.12.2025 (शुक्रवार) से 15.12.2025 (सोमवार) तक, निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 16.12.2025 (मंगलवार) को, दावे और आपत्तियां दाखिल किये जाने की अवधि 16.12.2025 (मंगलवार) से 15.01.2026 (गुरूवार) तक, नोटिस जारी किये जाने, सुनवाई एवं सत्यापन व दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय किये जाने की अवधि 16.12.2025 (मंगलवार) से 07.02.2026 (शनिवार) तक, रोल के मापदण्डों की चैकिंग और मा0 आयोग से अन्तिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त किया जाना। 10.02.2026 (मंगलवार) को, निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 14.02.2026 (शनिवार) को होगा।
यह भी पढ़े : लखनऊ में निर्मला गिरफ्तार! हिंदू बनकर रह रही थी बांग्लादेशी महिला, बलिया में तीन शादियां कर बनाई थी फर्जी पहचान










