
कासगंज। उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान वराह की मोक्ष स्थलीं, पावन धरती सोरो जी शुकर क्षेत्र में, अमृत कुम्भ के अवसर पर लाखों लोगों ने हरिपदी माँ गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। चारों ओर “हर हर गंगे” की गुज से गंगा घाटों का वातावरण धार्मिक-मय हो गया। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से एसपी कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन में सोरो कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे।
विदित हो कि, हर वर्ष भगवान वराह की स्मृति में लगने वाले मेले मार्ग शीर्ष को शोभा देखते ही बन रही है। भारत वर्ष के कोने-कोने से भक्त गंगा स्नान को यहाँ पहुंच रहे हैं। देर रात से ही लाखों श्रद्धालु प्राइवेट व निजी वाहनों से सोरों जी पहुँचे। प्रातः भोर से ही वराह घाट पर लाखों लोगों ने हरिपदी माँ गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन ने समुचित व्यवस्था की है। सुरक्षा की दृष्टि से, एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर इंस्पेक्टर सोरो जगदीश चंद्र भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे।
सोरो जी शुकर क्षेत्र में लगने वाला मेला मार्ग शीर्ष, भारत वर्ष में ही नहीं, विदेश में भी पहचान रखता है। विदेशी साधु-संत के अलावा पर्यटक भी रोजाना यहाँ पहुंचते हैं। मेले में जगह-जगह सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिससे कोई घटना न हो सके। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया, मेले की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सुरक्षा दृष्टि से “तीसरी आँख” कर रही है।
यह भी पढ़े : SIR पर गुजरात के डिप्टी सीएम हर्ष संघवी बोले- क्या बांग्लादेशी घुसपैठिए मेरे देश का नेता तय करेंगे?














