कफ सिरप स्मगलिंग केस में नई पकड़, मास्टरमाइंड का पिता सोनभद्र से गिरफ्तार

वाराणसी। काशी में इस समय चर्चित कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी को लेकर एक के बाद एक नई बड़ी सामने आ रही है। अब इस मामले में सोनभद्र पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोनभद्र एसआईटी ने कफ तस्कर गिरोह के मुख्य सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद को पश्चिम बंगाल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दबोच लिया है। बेटे शुभम की तरह वह भी दमदम स्थित एयरपोर्ट के जरिए दुबई के लिए उड़ान भरने के फिराक में पड़ा हुआ था। एक माह से एसआईटी उसके पीछे पड़ी हुई थी। हर बाद टीम के पहुंचने से पहले वह लोकेशन बदल देता था।

आखिरकार रविवार की देापहर बाद उसे उत्तर 24 परगना जिले में स्थित एयरपोर्ट से दबोच लिया गया। टीम स्थानीय पुलिस को सूचित करने के साथ ही आरोपी को ट्राजिंट रिमांड पर लेने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी। सोमवार को टीम आरोपी को लेकर सोनभद्र पहुंच सकती है। बताते चलें कि गाजियाबाद में कफ सिरप की बड़ी खेप मिलने के साथ ही मुख्य सरगना के तौर पर मेरठ के रहने वाले आसिफ, वारिस और वाराणसी के शुभम का नाम सामने आया था। आसिफ जहां दुबई से अंतर्राष्ट्रीय तस्करी का काम संभाल रहा था। वहीं वारिस पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश सीमा पर सिरप लदे ट्रकों को पार कराने और शुभम भारत में फैले तस्करी के नेटवर्क को संभालने में लगा हुआ था। तस्करी के इस केारोबार पर किसी की नजर न पड़ने पाए इसके लिए शुभम ने पिता भोला के नाम पर रांची के पते पर शैली ट्रेडर्स नामक फर्म का पंजीयन करा रखा था। इसके जरिए वह पूर्वांचल सहित पूरे यूपी में सिरप आपूर्ति की फर्जी बिलिग दर्शाने में लगा हुआ था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें