Shahjahanpur : दोस्ती बदली दुश्मनी में, छात्र ने दोस्त को ही मार दी गोली

मृतक की फाइल फोटो

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में एक छात्र ने अपने ही गांव के साथ पढ़ने वाले अपने नाबालिक दोस्त को ही गोली मार दी। मामला जलालाबाद थाना क्षेत्र का है जहां करीब दो माह पहले मामूली कहासुनी के बाद थप्पड़ मार देने से नाराज गाँव नवीगंज निवासी प्रियाँशु ने वृहस्पतिवार रात अपने दोस्त रजत के गोली मार दी थी। पीठ मे गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुये रजत का इलाज बरेली के प्राइवेट अस्पताल मे चल रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी और पीड़ित दोनो नाबालिग बताये जा रहे है। पुलिस ने आरोपी प्रियाँशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

क्षेत्र के गाँव नवीगंज निवासी देवेंद्र यादव का बेटा रजत यादव जलालाबाद के सेठ सियाराम इंटर मे कक्षा 11 का छात्र है इसी गाँव का प्रियाँशु यादव भी इसी क्लास मे है और वह नगर के बरेली हाइवे स्थित विश्वनाथ इंटर कॉलेज मे पढता है। हमउम्र और एक ही गांव के होने के कारण दोनो के बीच अच्छी दोस्ती थी। बताते हैँ कि दो माह पहले किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद रजत ने प्रियांशु के थप्पड़ मार दिया था हालाँकि बाद में दोनो के बीच पुनः बातचीत शुरू हो गई लेकिन प्रियांशु अंदरखाने उससे रंजिश मानने लगा। देवेंद्र की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट मे कहा गया है कि बीती रात साढ़े आठ बजे रजत खाना खा रहा था उसी दौरान प्रियांशु का फोन आया और उसने गांव के पास से ही निकले एक्सप्रेस वे के पास आने को कहा। कुछ देर बाद वहाँ पहुंचे रजत के प्रियांशु ने पीछे से गोली मार दी जो उसके पीठ मे जा लगी। रजत चिल्लाता हुआ एक्सप्रेस वे से नीचे की ओर भागा।

खेत की रखवाली कर रहे गाँव के कुछ लोग आवाज सुनकर उस तरफ भागे और रजत को लहूलुहान हाल मे देख उसके घरवालों को सूचना दी। रजत के माता पिता रिश्तेदारी मे होने के कारण अन्य परिजन उसे अस्पताल लेकर गये। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में रजत के गोली मारने का कारण स्पष्ट नही है। इंस्पेक्टर अपराध रवि कुमार ने बताया कि घटना की जाँच में पता लगा है कि दोनो के बीच कहासुनी के बाद रजत द्वारा मारे गये थप्पड़ से आरोपी प्रियाँशु उससे रंजिश मान बैठा था जिस कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। बताया कि तहरीर के आधार पर प्रियाँशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें