Etah : खेरिया खुर्द में बड़ा हादसा- सिंचाई विभाग की लापरवाही से बंबे की ढाई गिरी, महिला की मौत, तीन घायल

Etah : थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम खेरिया खुर्द में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सिंचाई विभाग द्वारा बंबे (नहर) की सफाई के बाद छोड़ा गया गहरा गड्ढा गांव वालों के लिए जानलेवा साबित हुआ। इसी गड्ढे में खेल रहे बच्चों को बचाने पहुंची काजल (पत्नी राजवीर) की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

गांव खेरिया खुर्द के पास सिंचाई विभाग ने कुछ दिन पहले बंबे की सफाई कराई थी। लेकिन सफाई के बाद वहां पर एक बड़ा गड्ढा खुला छोड़ दिया गया, जिसकी कोई बैरिकेडिंग या सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी।

शुक्रवार की शाम कुछ बच्चे उसी गड्ढे में खेल रहे थे। तभी बच्चों को बाहर निकालने के लिए गांव की महिला काजल वहां पहुंची। अचानक बंबे की धाय का हिस्सा धंसकर गिर पड़ा और काजल सहित सभी लोग मलबे के नीचे दब गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और सभी को मलबे से बाहर निकाला। लेकिन तब तक काजल की सांसें थम चुकी थीं। तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर परिवार व ग्रामीणों में कोहराम मच गया। घायलों को तत्काल वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज, एटा भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।

ग्रामीणों में आक्रोश — सिंचाई विभाग पर गंभीर आरोप

गांव वालों ने सिंचाई विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि
सफाई के बाद गड्ढा खुला छोड़ दिया गया था लेकिन कोई चेतावनी पर्ची, निशान या बैरिकेडिंग नहीं लगाई गई

लापरवाही की वजह से एक महिला की जान चली गई और मासूम घायल हुए। ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पर थाना प्रभारी जितेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि वहां पर लोग मिट्टी खोदने के लिए गए थे और मिट्टी खोदते समय धाय गिरने से उसमें दब गए जिस वजह से यह हादसा हुआl थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम हेतु भेजा है l वहीं तुषार कांति राजन अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग से कई बार बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव किया जाना उचित नहीं समझा l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें